अवैध पत्थर परिवहन को लेकर डीसी से शिकायत
पाकुड़ : सदर प्रखंड के नसीपुर पंचायत अंतर्गत पथरघट्टा, हमरूल, पीपलजोड़ी, चेंगाडांगा, बासमती, राजबांध, सुंदरापहाड़ी आदि क्षेत्रों से बिना माइनिंग चलान के अवैध तरीके से किये जा रहे पत्थर परिवहन पर रोक लगाने को लेकर डीसी को लिखित शिकायत मुखिया ज्योति बास्की ने की. शिकायत में मुखिया श्री बास्की ने उल्लेख किया है कि बिना […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के नसीपुर पंचायत अंतर्गत पथरघट्टा, हमरूल, पीपलजोड़ी, चेंगाडांगा, बासमती, राजबांध, सुंदरापहाड़ी आदि क्षेत्रों से बिना माइनिंग चलान के अवैध तरीके से किये जा रहे पत्थर परिवहन पर रोक लगाने को लेकर डीसी को लिखित शिकायत मुखिया ज्योति बास्की ने की. शिकायत में मुखिया श्री बास्की ने उल्लेख किया है कि बिना माइनिंग चलान के पत्थरों का हो रहे परिवहन से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है.