पुलिस ने चलाया एलआरपी अभियान
अमड़ापाड़ा : भयहीन व तनावमुक्त वातावरण बनाये रखने को लेकर पुलिस ने जंगली क्षेत्र में दो दिनों तक एलआरपी की. एएसआइ विनोद मल्लिक बीते दो दिनों में आमझारी, दूधाजोर, खांडो, बारगो, बांधकोई, लिटी, विशनपुर, बड़ा बास्को आदि सुदूर और दुर्गम गांवों का गश्त लगाया. इस दौरान एसएसबी के जवान व अधिकारी शामिल थे. एएसआइ विनोद […]
अमड़ापाड़ा : भयहीन व तनावमुक्त वातावरण बनाये रखने को लेकर पुलिस ने जंगली क्षेत्र में दो दिनों तक एलआरपी की. एएसआइ विनोद मल्लिक बीते दो दिनों में आमझारी, दूधाजोर, खांडो, बारगो, बांधकोई, लिटी, विशनपुर, बड़ा बास्को आदि सुदूर और दुर्गम गांवों का गश्त लगाया. इस दौरान एसएसबी के जवान व अधिकारी शामिल थे. एएसआइ विनोद मल्लिक ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवांछित गतिविधि न हो, पब्लिक के बीच शांति बनी रहे इस मकसद से पुलिस व एसएसबी द्वारा लगातार एलआरपी किया जाता है.