अशोक पासवान बने बरहेट के नये पोस्टमास्टर

बरहेट : प्रखंड के बरहेट बाजार स्थित उप डाकघर में नये पोस्टमास्टर के रूप में अशोक पासवान ने मंगलवार को योगदान दिया. नये पोस्टमास्टर का डाक कर्मियों व अभिकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं, निवर्तमान पोस्टमास्टर कुमार सानू के स्थानांतरण पर कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने उन्हें विदाई दी. कुमार सानू को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 5:19 AM

बरहेट : प्रखंड के बरहेट बाजार स्थित उप डाकघर में नये पोस्टमास्टर के रूप में अशोक पासवान ने मंगलवार को योगदान दिया. नये पोस्टमास्टर का डाक कर्मियों व अभिकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं, निवर्तमान पोस्टमास्टर कुमार सानू के स्थानांतरण पर कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने उन्हें विदाई दी. कुमार सानू को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गयी. निवर्तमान पोस्ट मास्टर कुमार सानू ने कहा कि कार्य के दौरान उन्हें सहकर्मियों व अभिकर्ताओं का जो सहयोग मिला, उसे भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर डाककर्मी सुबल मंडल, रामगोपाल पंडित, बहादुर हांसदा, बंदना देवी, अभिकर्ता स्वर्णलता देवी, संपा दास, दीपा दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version