डाककर्मियों की बेमियादी हड़ताल शुरू
जीडीएस कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर दिया धरना सातवां वेतन आयोग की सिफारिश लागू करे सरकार, मुख्य डाकघर के समक्ष किया प्रदर्शन पाकुड़ : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संतालपरगना प्रमंडल के आह्वान पर पाकुड़ के डाक कर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मुख्य डाक घर पर ही […]
जीडीएस कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर दिया धरना
सातवां वेतन आयोग की सिफारिश लागू करे सरकार, मुख्य डाकघर के समक्ष किया प्रदर्शन
पाकुड़ : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संतालपरगना प्रमंडल के आह्वान पर पाकुड़ के डाक कर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मुख्य डाक घर पर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए डाक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. संघ के अध्यक्ष अनवर हुसैन ने बताया कि जीडीएस कमेटी की सकारात्मक सिफारिश व सप्तम वेतन आयोग द्वारा रिपोर्ट जमा किये जाने के बाद भी ग्रामीण डाक कर्मियों को सातवें वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार का रवैया ग्रामीण डाक कर्मियों के प्रति सौतेला है. उन्होंने कहा कि जीडीएस कमेटी के सभी सकारात्मक सिफारिश को जब तक लागू नहीं किया जाता है. हड़ताल जारी रहेगी.
मौके पर अंचल सचिव मदन रविदास, संयोजक अनारूल हक, सदस्य असराफुल हक, जियाउल हक सहित अन्य मौजूद थे. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर मंगलवार से हिरणपुर डाक सेवक कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गये. प्रखंड डाक कर्मी के अध्यक्ष बबलू दे ने बताया कि जीडीएस. कमेटी की सकारात्मक सिफारिश व सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. इस कारण सभी कर्मी हड़ताल पर हैं. मौके पर ग्रामीण डाक सेवक प्रकाश ठाकुर, दिलीप रविदास, आशा देवी, अनूप मंडल, माइकल मरांडी आदि उपस्थित थे.