सड़क निर्माण में मिले चंद्रगुप्तकाल के सिक्के
फरक्का : राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के चौड़ीकरण के दौरान चंद्रगुप्त काल के सोने के सिक्के मिले हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग व भू-गर्भ विभाग के अधिकारी समर कुमार दास व मौसमी बंगोपाध्याय सिक्कों की जांच करने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है. सागरदीघी से मिट्टी […]
फरक्का : राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के चौड़ीकरण के दौरान चंद्रगुप्त काल के सोने के सिक्के मिले हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग व भू-गर्भ विभाग के अधिकारी समर कुमार दास व मौसमी बंगोपाध्याय सिक्कों की जांच करने पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है. सागरदीघी से मिट्टी लाकर सड़क पर फेंकने का काम किया गया था और जैसे ही बारिश हुई, तो मिट्टी दबने के बाद उसमें सोने के सिक्के मजदूरों ने देखे.
इसकी सूचना स्थानीय थाना व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी. काम के दौरान सोने के 11 सिक्के पाये गये हैं. मौसमी बंगोपाध्याय ने बताया कि पाये गये सभी सिक्के सम्राट चंद्रगुप्त काल के हैं. एसपी एच कबीर ने बताया कि सोने के सिक्के को सुरक्षित रखा गया है. इसकी भी तहकीकात की जा रही है कि कहीं कोई मजदूर अपने साथ सिक्का तो नहीं ले गया.