11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों में काफी रोष देखा जा रहा

पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. दिन-प्रतिदिन बिजली की स्थिति काफी खराब रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर जिले के पावर सब स्टेशन में रात्रि के समय […]

पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. दिन-प्रतिदिन बिजली की स्थिति काफी खराब रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर जिले के पावर सब स्टेशन में रात्रि के समय कम मेगावाट बिजली मिलने के कारण क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. विभाग के सूत्रों की माने तो क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की जाती है. परंतु क्षेत्र में लगे बिजली के तार व पोल में आये दिन छोटी-मोटी समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण क्षेत्र में बिजली बाधित होती है.

मरम्मत के नाम पर होती है खानापूर्ति: विभाग की ओर से क्षेत्र में लगे बिजली के पोल व तारों की मरम्मत को लेकर कई बार क्षेत्र में घंटों तक बिजली आपूर्ति को बाधित किया जाता है. इसके बावजूद भी क्षेत्र के लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने के कारण क्षेत्र के लोगों के बीच पेयजल की भी गंभीर समस्या है. क्षेत्र में घंटों देर तक बिजली गुल रहने के कारण शहरी क्षेत्र में लगे चापाकलों के समीप पानी भरने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.
तार गिरने से घंटों बाधित रही बिजली
पाकुड़ सब स्टेशन के समीप लगे विद्युत तार गिर जाने के कारण शहरी क्षेत्र में सोमवार की रात्रि घंटों देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार के निर्देश पर विद्युत विभाग के कर्मियों की ओर से उक्त तार की मरम्मत कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को शुरू किया गया.
क्षेत्र में नियमित रूप से ही बिजली आपूर्ति की जाती है. कभी-कभी रात्रि के समय कम मेगावाट बिजली मिलने के कारण क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति करने में परेशानी होती है. क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग की ओर से विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कहीं भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई कर उक्त समस्या को दूर कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को शुरू किया जाता है.
-समीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें