पाकुड़ : खूंटी की घटना के विरोध में निकाला कैंडल जुलूस

पाकुड़ : झारखंड के खूंटी में पांच युवतियों के साथ हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में शहर के राज हाइ स्कूल रोड स्थित कांग्रेस भवन के समीप सोमवार की शाम को यूथ कांग्रेस पाकुड़ ओर से मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 9:18 AM
पाकुड़ : झारखंड के खूंटी में पांच युवतियों के साथ हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में शहर के राज हाइ स्कूल रोड स्थित कांग्रेस भवन के समीप सोमवार की शाम को यूथ कांग्रेस पाकुड़ ओर से मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट ने किया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. आये दिन राज्य में हत्या, बलात्कार आदि की घटना होती रहती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल से क्षेत्र की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.
खूंटी में पांच युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना की कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की है. कार्यकर्ताओं ने मामले में संलिप्त दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च भी निकाला. इस दौरान कांग्रेस के पाकुड़ विधानसभा अध्यक्ष जहीरल इस्लाम, विधानसभा उपाध्यक्ष नवेद अंजूम, जिला महासचिव मो सिराज, बिलाल शेख, तपेश्वर साहा, निरंजन मिश्रा, मो मिस्टर, विनय मलतो, जैनुल आबेदीन, जय मालतो सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version