हमेशा याद आयेंगे पाकुड़वासी

विदाई समारोह में डीसी व डीडीसी को दी गयी विदाईपाकुड़ : जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें निवर्तमान डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह व डीडीसी गौरी शंकर मिंज को भावभीनी विदाई दी गयी और उन्हें सम्मानित भी किया गया. आयोजित समारोह में शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

विदाई समारोह में डीसी व डीडीसी को दी गयी विदाई
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें निवर्तमान डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह व डीडीसी गौरी शंकर मिंज को भावभीनी विदाई दी गयी और उन्हें सम्मानित भी किया गया.

आयोजित समारोह में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. डीसी डॉ सिंह ने कहा कि जिले की जनता के सकारात्मक सहयोग से पाकुड़ जिला को प्रदेश के अग्रणी जिले में लाने का काम संभव हो सका है.

उन्होंने कहा कि विकास और सफलता की सही सोच से ही काम संभव हो सका. उन्होंने शहरवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासनिक तंत्र के कर्मियों व अधिकारियों द्वारा जिले को विकसित करने में किये गये सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यदि टीम बेहतर हो तो कोई भी काम करना असंभव नहीं है.

अनुग्रहित प्रसाद साह, प्रो. अशोक यादव, जिप सदस्य शिव चरण मालतों, मुखिया माडी पहाड़िन, शिक्षक संघ के प्रधान सचिव विश्वनाथ पंडित, खेलकूद संघ के पिंटू सिंह, अखिलेश चौबे आदि ने भी संबोधित किया. शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के वक्ताओं ने जिले के विकास के साथ-साथ शहर के किये गये सौंदर्यीकरण की सराहना की. मौके पर डीसी एवं डीडीसी को क्वायरी ऑनर एसोसिएशन, खेलकूद संघ के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सम्मानित किया गया.

होटल आरके पैलेस में प्रशासन द्वारा डीसी, डीडीसी व डीआरडीए निदेशक के विदाई के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनय कुमार सहाय, एसपी अमरजीत बलिहार, नवपदस्थापित डीडीसी संजीव शरण, डीएसपी , एसडीओ, न्यायिक अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ रविशंकर विद्यार्थी ने किया.

Next Article

Exit mobile version