साइमन मरांडी को हर्ट अटैक कोलकाता रेफर
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधायक सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी को गुरुवार की देर शाम अचानक हर्ट अटैक आया. हर्ट अटैक के बाद उन्हें आनन-फानन में सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उन्हें डॉ अमित कुमार, डॉ बीसी चौबे, डॉ एस के झा ने उनका प्राथमिक उपचार किया. डॉ झा ने […]
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधायक सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी को गुरुवार की देर शाम अचानक हर्ट अटैक आया. हर्ट अटैक के बाद उन्हें आनन-फानन में सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उन्हें डॉ अमित कुमार, डॉ बीसी चौबे, डॉ एस के झा ने उनका प्राथमिक उपचार किया. डॉ झा ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्ट अटैक आने के बाद साइमन मरांडी का इसीजी कराया गया है. प्राथमिक उपचार कर कोलकाता रेफर किया गया है.
साइमन मरांडी को हर्ट अटैक…
डॉ एसके झा ने बताया कि इससे पूर्व फरवरी माह में भी विधायक श्री मरांडी को हर्ट में समस्या आने पर उन्होंने अपना इलाज मेडिका अस्पताल, कोलकाता में कराया था. 10 दिन पूर्व ही में वे कोलकाता के बेलव्यू अस्पताल से अपना चेक अप करा कर लौटे हैं. विधायक के हार्ट अटैक की खबर मिलते ही पाकुड़़ की डॉक्टरों की टीम अस्पताल पहुंच गये.
हेमंत से मिलने जानेवाले थे : बताया जाता है कि साइमन मरांडी बरहेट में हेमंत सोरेन से मिलने जाने वाले थे. वे लिट्टीपाड़ा में थे. उसी दौरान करीब शाम करीब पांच बजे उन्हें हर्ट अटैक आया. श्री मरांडी ने तुरंत दवा खा ली. इससे उन्हें आराम मिल गया. बाद में उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले आये. साइमन मरांडी की स्थिति अभी स्थिर है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता ले जाने की तैयारी चल रही है. उनके बेटा दिनेश विलियम्स मरांडी, पुत्रवधु, बेटी रोजी मरांडी, पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम यादव, अजीजुल इस्लाम, इसहाक अंसारी, सरबजीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं.