शहर में वीडियो व सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी नजर
विपक्षी दलों के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण रखने का दिया निर्देश पाकुड़ : महागठबंधन की ओर से पांच जुलाई को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंदी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंगलवार को नगर थाना परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी शिवशंकर तिवारी ने […]
विपक्षी दलों के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण रखने का दिया निर्देश
पाकुड़ : महागठबंधन की ओर से पांच जुलाई को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंदी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंगलवार को नगर थाना परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी शिवशंकर तिवारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में जिले के झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद, सीपीएम सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे. एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने बैठक में मौजूद विपक्षी दलों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पांच जुलाई को झारखंड बंद के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. कहा कि किसी भी व्यक्ति को जोर जबर्दस्ती से बंदी में शामिल नहीं करना है.
नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण रखना होगा. कहा कि अगर बंदी के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने पर इसकी पूरी जिम्मेवारी बंदी के नेतृत्वकर्ता पर होगी. झारखंड बंद के दौरान वीडियो और सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी की जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की जायेगी. वही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान रखेगी. किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ रोशन कुमार साह, सीओ प्रशांत लायक, महिला थाना प्रभारी मीरा पाल, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, कांग्रेस के प्रमंडलीय प्रवक्ता निरंजन मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, विवेक गोस्वामी, राजद के सुरेश अग्रवाल, झाविमो जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, सीपीआइएम के मानिक दुबे, उमर फारूक, प्रमोद डोकानिया, मैनूल हक, अनूप सिन्हा, बलई सरकार आदि मौजूद थे.