पानी के लिए मचा हाहाकार

पाकुड़ : ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या खत्म नहीं हो रही है. सदर प्रखंड के ङिाकरहटी पूर्वी पंचायत अंतर्गत साकरघाट के लगभग ढाई हजार ग्रामीणों को पेयजल के लिए निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के गांव इस्लामपुर जाना पड़ता है. यही हाल किस्मतकदमसार पंचायत के लखनपुर गांव का है. मुखिया मुकलेसुर रहमान, ग्रामीण अंगुरा बीबी, कलिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 4:03 AM

पाकुड़ : ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या खत्म नहीं हो रही है. सदर प्रखंड के ङिाकरहटी पूर्वी पंचायत अंतर्गत साकरघाट के लगभग ढाई हजार ग्रामीणों को पेयजल के लिए निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के गांव इस्लामपुर जाना पड़ता है. यही हाल किस्मतकदमसार पंचायत के लखनपुर गांव का है. मुखिया मुकलेसुर रहमान, ग्रामीण अंगुरा बीबी, कलिम शेख, अनिकूल शेख ने बताया कि साकरघाट गांव के आधा दर्जन चापानल खराब है. तीन माह पूर्व डीप बोरिंग कराया गया था.

जिसमें कर्मियों द्वारा पुराना समान लगा देने के कारण वह कम समय में ही खराब हो गया. वहीं किस्मतकदमसार की मुखिया बसंती पहाड़िन व पंचायत समिति सदस्य खुर्शिदा बीबी ने बताया कि लखनपुर गांव में खराब पड़े चापानलों की मरम्मती के लिए कई बार विभागीय अभियंताओं का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version