झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे जी रहे ग्रामीण
नाला स्वास्थ्य केंद्र का हाल : चिकित्सकों का नहीं है पदस्थापन नाला : प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से आलिशान भवन तो बना दिया गया है, लेकिन उसमें पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों का पदस्थापन नहीं किया गया है. इस कारण लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध […]
नाला स्वास्थ्य केंद्र का हाल : चिकित्सकों का नहीं है पदस्थापन
नाला : प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से आलिशान भवन तो बना दिया गया है, लेकिन उसमें पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों का पदस्थापन नहीं किया गया है. इस कारण लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. परिणाम स्वरूप गांव- देहात के लोग आज भी झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे जी रहे हैं. नाला में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा पांच अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व दो दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. चिकित्सकों की कमी के कारण यह एएनएम के भरोसे चल रहा है. नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर सहित तीन डॉक्टर पदस्थापित हैं,
जिसमें से महिला चिकित्सक डॉ पूनम टोप्पो लंबे समय से जिला में प्रतिनियुक्त है. फलत: महिला मरीजों के लिए भारी कठिनाई होती है. सीएचसी में दो एंबुलेंस हैं. हाल ही 108 वाला अत्याधुनिक एंबुलेंस मुहैया कराया गया है. जरूरत पड़ने पर रोगी को समय पर एंबुलेंस प्राप्त हो जाता है. परंतु डॉक्टर नहीं रहने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को अन्य जगहों पर मजबूरन जाना पड़ता है.
बोले पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सीमित संसाधन में बेहतर चिकित्सा देने का प्रयास करते हैं. दवा आदि की कमी नहीं है. सबके सहयोग से बेहतर चिकित्सा देने के कोशिश है.
डॉ नदीया नंद मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी