सी-विजिल एप पर प्राप्त 12 शिकायतों का किया गया निष्पादन : डीसी

सी-विजिल एप पर 27 अक्तूबर तक 12 शिकायतें प्राप्त हुई, एप के माध्यम से ही अबतक प्राप्त शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 4:54 PM

पाकुड़ नगर. सी-विजिल एप पर 27 अक्तूबर तक 12 शिकायतें प्राप्त हुई है. एप के ही माध्यम से अबतक प्राप्त शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया है. यह जानकारी डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी थी. अबतक जिला से इस कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका त्वरित निराकरण कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए नागरिक कोों ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा. शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version