रेलवे ट्रैक पार करने में इस साल अबतक 12 की मौत, फिर भी नहीं सुधर रहे लोग

रेलवे ट्रैक पार करने में इस साल अबतक 12 की मौत, फिर भी नहीं सुधर रहे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 5:38 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़

रेलवे प्रशासन के नियमों का पालन किये बिना लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते देखे जा रहे हैं. उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नजर नहीं आता. रेल थाना से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक रेलवे प्रशासन ने 12 मौतों के मामले दर्ज किये हैं, जिनमें से चार मामलों में मृतक अज्ञात हैं. इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, और रेलवे प्रशासन की ओर से भी किसी प्रकार की सख्ती नहीं दिख रही है. जबकि नियमानुसार ऐसे लोगों पर जुर्माने का प्रावधान है. स्थिति यह है कि लोग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उतरते हैं और जल्दीबाजी में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए टोटो या ऑटो का सहारा लेने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर मुख्य सड़क की ओर जाते हैं, जबकि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया हुआ है, लेकिन लोग इसका इस्तेमाल न करते हुए रेलवे लाइन पार करना ही उचित समझते हैं. इसी लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं घट जाती हैं, और लोग ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं. अगर रेलवे प्रशासन आरपीएफ और जीआरपी की सक्रियता बढ़ाए, तो रेलवे ट्रैक पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. हाल ही में बीते सोमवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पोल संख्या 151/50/41 के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और डेढ़ वर्ष के बच्चे की मौत हो गई. हालांकि रेलवे प्रशासन का दावा है कि लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं. यह जरूरी है कि प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाए और आम जनता को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करे, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

क्या कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर

मामले को लेकर यात्रियों को कई बार जागरूक किया गया है. लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर जुर्माना वसूला जायेगा. रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.

कुलदीप यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version