23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर में चार माह में हुई 12 चोरियां, अबतक किसी का नहीं हुआ उद्भेदन

महेशपुर में पिछले चार माह में अज्ञात चोरों द्वारा 12 चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पर अबतक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है.

महेशपुर. महेशपुर में पिछले चार माह में अज्ञात चोरों द्वारा 12 चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पर अबतक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है. महेशपुर थाना क्षेत्र में जनवरी माह से अप्रैल माह तक दर्जन भर से भी अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं महेशपुर में पहली घटना विगत 06 जनवरी कोउत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरिया में दरवाजा तोड़कर प्रिंटर, पांच मॉनिटर, पांच सीपीयू, कीबोर्ड, मिनी सीपीयू समेत कई कीमती सामानों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया. इसको लेकर थाना में मामला भी दर्ज किया गया था. वहीं दूसरी घटना विगत 10 जनवरी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी में लैब में रखा बैट्री, कंप्यूटर, सीपीयू सहित अन्य सामानों की चोरी हुई थी. इसको लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया. विगत 8 फरवरी को थाना क्षेत्र के घाटचोरा गांव स्थित डिग्री कॉलेज के समीप लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से तांबे का तार चोरी कर लिया गया. विगत 12 फरवरी को थाना क्षेत्र के कैराछत्तर चौक स्थित एक आभूषण की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. जहां 10 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी व 35 हजार रुपये की नकदी की चोरी कर ली गयी. विगत 13 फरवरी को थाना क्षेत्र के तेलियापोखर-चांदपुर गांव में देर रात को पांच घरों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. विगत 15 मार्च को थाना क्षेत्र के हाथीमारा पावर सबस्टेशन में बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था. जहां हथियार से लैस होकर अज्ञात चोरों ने पावर सबस्टेशन के पीछे से तार काटकर पावर सबस्टेशन के पीछे से प्रवेश कर दो कर्मियों को बंधक बनाते हुए लाखों रुपये के ट्रांसफॉर्मर के तार व क्वायल की चोरी कर ली थी. विगत 29 मार्च को थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बासकेन्द्री का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली गयी थी. जहां कम्प्यूटर, डिजिटल बोर्ड, कैमरा जैसे कई उपकरण की चोरी की गयी थी. विगत 02 अप्रैल को थाना क्षेत्र के बड़कियारी- लक्खीराम, अभुआ और सिरिसतल्ला गांव में लगे ट्रांसफार्मर से चोरों ने क्वायल चोरी की वारदात को अंजाम देकर लगातार स्थानीय पुलिस को चुनौती दी. विगत 15 अप्रैल को थाना क्षेत्र के आधा किलोमीटर की दूरी पर अंबेडकर चौक के समीप एक घर के बाहर से ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. विगत 23 अप्रैल को दोबारा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दी. लेकिन ताला तोड़कर दरवाजा खोलने में सफल नहीं रहा. विगत 24 अप्रैल को थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय पोखरिया में भी दोबारा चोरी की वारदात दोहराया गयी. जहां पंपसेट, गैस, चूल्हा के अलावा कई कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी. इन घटनाओं का अबतक पुलिस उद्भेदन करने में असफल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें