मतदाता पुनरीक्षण को बनायें सफल
पाकुड़ : एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में एक जनवरी 2014 को अहर्ता तिथि मान कर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन पर चर्चा हुई. एसडीओ श्री पंकज ने मौजूद सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं पर्यवेक्षकों को नौ जून को मतदाता सूची का […]
पाकुड़ : एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में एक जनवरी 2014 को अहर्ता तिथि मान कर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन पर चर्चा हुई. एसडीओ श्री पंकज ने मौजूद सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं पर्यवेक्षकों को नौ जून को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, नौ से 30 जून तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने, 21, 22, 28 एवं 29 जून को पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाने, 15 जुलाई को दावा एवं आपत्ति का निष्पादन करने, 25 जुलाई को डाटाबेस का अद्यतीकरण करने तथा 31 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी गयी.
बैठक में मौजूद अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के सभी बूथ लेबल अधिकारियों के साथ पुनरीक्षण कार्य को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आदेश दिया. एसडीओ ने बीते पुनरीक्षण में छूटे हुए अहर्ता प्राप्त सभी मतदाताओं को चिह्न्ति कर उनसे फॉर्म छह प्राप्त करने, विलोपन की स्थिति में विधिवत नोटिस निर्गत कर जांचोपरांत कार्रवाई करने, पुराने एवं जर्जर मतदान केंद्रों को निकट के ही किसी नये एवं सुविधा युक्त भवन में स्थानांतरित किये जाने को लेकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
बैठक में जिले के पाकुड़, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया के अलावे साहेबगंज जिले के बरहरवा एवं दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ एवं पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया.