21 को होगी पावर ग्रिड में तालाबंदी

पाकुड़ : सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत अंतर्गत गोकुलपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड के प्रमुख राम सिंह टुडू ने किया. बैठक में गांव में मात्र तीन से चार घंटा बिजली आपूर्ति किये जाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. शहरी क्षेत्र की भांति गोकुलपुर को भी विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 7:58 AM

पाकुड़ : सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत अंतर्गत गोकुलपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड के प्रमुख राम सिंह टुडू ने किया. बैठक में गांव में मात्र तीन से चार घंटा बिजली आपूर्ति किये जाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. शहरी क्षेत्र की भांति गोकुलपुर को भी विद्युत आपूर्ति का लाभ देने की मांग की. बैठक के उपरांत सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ग्रामीणों ने कहा कि गोकुलपुर की जमीन पर पावर ग्रीड का निर्माण कराया गया. लेकिन खुद गोकुलपुर को ही मात्र तीन से चार घंटे बिजली का लाभ मिल पा रहा है. बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने सर्व प्रथम डीसी का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया. बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि यदि 20 जून तक गांव की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो 21 जून से पावर ग्रीड में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. प्रमुख श्री टुडू ने बताया कि गांव में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर कई बार विभागीय अभियंताओं का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में भी उक्त मामले को प्रमुखता से रखा गया था. आयोजित बैठक में पूर्व मुखिया श्यामलाल गोंड, सीरू मुमरू, दीपक सोरेन, सुलेमान मुमरू, सोम हांसदा, बाबूराम मरांडी , रायसेन सोरेन आदि द्वारा भी विचार रखा गया.

Next Article

Exit mobile version