पाकुड़ : शांति भंग करने पर कुचल दी जायेंगी राष्ट्र विरोधी शक्तियां
पाकुड़ के समशेरा में जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने कहा पाकुड़/रांची : पाकुड़ के पंचायत सोनाजोरी, ग्राम समशेरा में आयोजित जन चौपाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम सभी अपने-अपने आस्था को राजनीति से दूर रखें. सरकार परिवार, समाज, राज्य में शांति के लिए सभी को समान सुविधा से आच्छादित कर रही है. […]
पाकुड़ के समशेरा में जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने कहा
पाकुड़/रांची : पाकुड़ के पंचायत सोनाजोरी, ग्राम समशेरा में आयोजित जन चौपाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम सभी अपने-अपने आस्था को राजनीति से दूर रखें.
सरकार परिवार, समाज, राज्य में शांति के लिए सभी को समान सुविधा से आच्छादित कर रही है. बगैर भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. अगर हम मनमुटाव की राजनीति करेंगे, तो विकास नहीं होगा. शांति और भाईचारा के साथ रहकर हम विकास का परचम लहरायेंगे. राष्ट्र विरोधी शक्तियां शांति भंग करने का प्रयास नहीं करे. ऐसी शक्तियों पर सरकार की नजर है, उसे कुचल दिया जायेगा.
मां-बहन बेखौफ घूम सकें, करनी है ऐसी व्यवस्था : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बहनें 24 घंटे बिना डरे घूम सकें, ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास हो रहा है. उग्रवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. राज्य के पुलिस कर्मियों ने बेहतर कार्य किया है.
उग्रवाद के नाम पर भटके हुए युवा मुख्य धारा से जुड़ कर राज्य के विकास में भागीदारी निभाएं. पिछली सरकारों ने 14 वर्षों तक राज्य के आदिवासी युवक-युवतियों के भविष्य से खिलवाड़ किया है. 14 सालों तक संताल परगना में आदिवासी युवक-युवतियों के भविष्य की अनदेखी की गयी. यह सब हुआ स्थानीय नीति परिभाषित नहीं करने की वजह से. वर्तमान सरकार ने चार साल के कार्यकाल में स्थानीय नीति को परिभाषित किया. राज्य के 95 प्रतिशत युवाओं को नौकरी दी गयी.
बहुफसली खेती पर ध्यान दें किसान
मुख्यमंत्री ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अब जैविक कृषि को प्राथमिकता दें, क्योंकि बाजार में जैविक उत्पाद की मांग है. राज्य सरकार भी हर जिले में आर्गेनिक कलस्टर का निर्माण करेगी. मत्स्य उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर हो चुका है. अब दूध उत्पादन में क्रांति लानी है. आपको जान कर हैरानी होगी कि राज्य में करीब 13 हजार करोड़ का दूध अन्य राज्यों से आता है. अगर यह 13 हजार करोड़ राज्य में रह जाये तो लोगों की आर्थिक संपन्नता को कोई रोक नहीं सकता.
चार साल में कभी किसी की जमीन नहीं लूटी गयी
श्री दास ने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन से पूर्व यह बताया गया कि हमारी सरकार बनने पर वह सभी गरीबों और आदिवासियों की जमीन लूट लेगी. लेकिन क्या चार साल में किसी गरीब, आदिवासी या किसी अन्य की जमीन लूटी गयी. नहीं लूटी गयी. लेकिन वे लोग जो बात यह कह रहे थे, उन्होंने ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर गरीब आदिवासियों की जमीन खरीद ली. संताल परगना में बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों को हावी कर दिया. हम जातिवाद, संप्रदायवाद, विभाजन की राजनीति नहीं करते.
कांग्रेस ने मुसलमानों को, तो झामुमो ने आदिवासियों को ठगा
हरिणडांगा स्कूल मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम ने कहा : कांग्रेस ने मुसलमानों को, तो झामुमो ने आदिवासियों को ठगने का काम किया है. कांग्रेस 67 सालों तक केंद्र की सत्ता में रही, वहीं राज्य में झामुमो करीब 10 सालों तक सत्ता में बना रहा. बाप-बेटा सब मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री बनते रहे.
इन्होंने जनता का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया. गोला निवासी सोरेन परिवार का रांची, बोकारो, धनबाद, दुमका व साहेबगंज में घर है. इन्होंने नियमों की अनदेखी कर घर बनाया है. वहीं मुख्यमंत्री रहने के बाद भी मेरा सिर्फ जमशेदपुर में घर है. इसके अलावा कहीं नहीं है.