पाकुड़ : शहरी जलापूर्ति योजना व बन रहे कंपोजिट बिल्डिंग कार्य का स्थल निरीक्षण डीसी फिदलिस टोप्पो ने मंगलवार को किया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अल्वर्ट विलुंग, पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, भवन विभाग के कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.
कंपोजिट बिल्डिंग का डीसी ने निरीक्षण किया और कनीय अभियंता से चल रहे कार्यो को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बाजार समिति, तांतीपाड़ा, चांदपुर व बल्लवपुर के जल शुद्धीकरण संयंत्र निर्माण की प्रगति की जानकारी ऑन स्पॉट लिया.
निरीक्षण के दौरान बनाये जा रहे जल मीनार व पाइप लाइन विस्तारीकरण के कार्य के पूरा होने की अवधी के बारे में पूछताछ की गयी और विभागीय अभियंता व संवेदक को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.