12 घंटे रहा विद्युत बाधित
शॉट सर्किट से जली सब स्टेशन की मशीन पाकुड़ : सोमवार की देर रात्रि को भारी बारिश के कारण पाकुड़ शहरी क्षेत्र स्थित 33/11 हजार के सब स्टेशन में शॉट सर्किट हो गया. इस कारण सब स्टेशन के डीसी कंट्रोल सिस्टम का चार्जर, रिले व फ्यूज जल गया. शॉट सर्किट होने से पाकुड़ शहरी व […]
शॉट सर्किट से जली सब स्टेशन की मशीन
पाकुड़ : सोमवार की देर रात्रि को भारी बारिश के कारण पाकुड़ शहरी क्षेत्र स्थित 33/11 हजार के सब स्टेशन में शॉट सर्किट हो गया. इस कारण सब स्टेशन के डीसी कंट्रोल सिस्टम का चार्जर, रिले व फ्यूज जल गया.
शॉट सर्किट होने से पाकुड़ शहरी व सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि के लगभग तीन बजे से विद्युत बाधित हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही कार्यपालक अभियंता विद्युत उमेश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत सत्यनारायण पातर, कनीय अभियंता ज्ञानचंद पहुंचे. उन्होंने क्षति पहुंचे सभी समानों को बदलने का काम कराया. जिसके बाद मंगलवार को दिन के लगभग तीन बजे विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी.