पाकुड़ : सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुसामारा का संचालन विभागीय लापरवाही की वजह से इन दिनों मनमाने ढंग से संचालित हो रहे है. शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा सही तरीके से अनुश्रवण एवं निगरानी नहीं किये जाने के कारण उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुसामारा में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर हो गयी है.
सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा अपराह्न् साढ़े बारह बजे देखने को मिला. विद्यालय में एक मात्र बच्च उपस्थित था और सहायक शिक्षक द्वारा 25 बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज की गयी थी. सोमवार को उक्त विद्यालय में मध्याह्न् भोजन योजना का भी लाभ उपस्थित एक मात्र बच्चे को नहीं मिल पाया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजीत रजक जहां बीते चार दिनों से छुट्टी पर बताये गये वहीं सहायक शिक्षक अभय कुमार पाल उपस्थित एक बच्चे को पढ़ाते दिखे.