27 जून को ट्रक चालकों से लूटे थे नकद व मोबाइल
पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने दो लुटेरे जाकीर हुसैन एवं तोहिद शेख को गिरफ्तार किया है. धराये लुटेरों के पास से एक मोबाइल भी जब्तकिया है. मालूम हो कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव के निकट तीन ट्रक चालकों के साथ की गयी लूटपाट में दोनों शामिल था. मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार झा ने इसकी जानकारी दी.
श्री झा ने बताया कि बीते 27 जून की रात्रि में हिरणपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव के निकट आधा दर्जन अपराधियों द्वारा तीन ट्रक चालकों से 50-55 हजार रुपये नकद एवं 4 मोबाइल लूट लिये थे. ट्रक चालक के बयान पर हिरणपुर थाने में कांड संख्या 65/14 भादवि की धारा 395, 397 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत मिंज एवं हिरणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार कर्ण के साथ गगनपहाड़ी गांव में मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी और दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया. छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी श्री झा खुद कर रहे थे.