शत-प्रतिशत करें राजस्व वसूली
पाकुड़ : समाहरणालय में डीसी फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. इसमें अपर समाहर्ता के अलावे सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. श्री टोप्पो ने जून माह में लक्ष्य के विरुद्ध की गयी राजस्व वसूली की जानकारी विभागवार ली. वहीं मत्स्य, नगर पंचायत, वाणिज्यकर विभाग द्वारा […]
पाकुड़ : समाहरणालय में डीसी फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. इसमें अपर समाहर्ता के अलावे सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. श्री टोप्पो ने जून माह में लक्ष्य के विरुद्ध की गयी राजस्व वसूली की जानकारी विभागवार ली. वहीं मत्स्य, नगर पंचायत, वाणिज्यकर विभाग द्वारा लक्ष्य से कम राजस्व वसूली किये जाने को लेकर डीसी ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया.
खनन पदाधिकारी ने पैनम एवं बंगाल एम्टा द्वारा मई व जून माह में बकाया राजस्व जमा करने में हुई देरी की जानकारी डीसी को दी. डीसी ने ओवर लोडिंग के खिलाफ जिला टास्कफोर्स को छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता गंदूर उरांव, खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत उमेश कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुनीता किस्कू, भु-अर्जन पदाधिकारी ज्ञानप्रकाश मिंज के अलावे अंचलाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, वाणिज्यकर उपायुक्त आदि मौजूद थे.