डीएवी के 13 छात्रों ने साइंस ओलिंपियाड में जीते गोल्ड मेडल
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड में डीएवी पब्लिक स्कूल के 13 छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
पाकुड़ नगर. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड में डीएवी पब्लिक स्कूल के 13 छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. गणित ओलंपियाड में डीएवी से सत्या भारती, प्रज्ञा भारती, तूलिका चटर्जी, भास्कर दे, अयनांश पांडे, आशीष राज, अनुराग साह, हर्षित दास, अद्वैता रंजन और गणेश कुमार शामिल हुए थे. विद्यालय परिवार में इन छात्रों की सफलता को लेकर खुशी का माहौल है. इन छात्रों का मार्गदर्शन प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती और विद्यालय के विज्ञान तथा गणित शिक्षकों ने किया. प्राचार्य डॉ चक्रवर्ती ने इन छात्रों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. बुधवार को विद्यालय में प्रातःकालीन सभा में इन सभी छात्रों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कहा कि इन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है