पाकुड़ : झामुमो राजमहल सांसद के बिगड़े बोल, कहा – बिजली बिल नहीं दें, अगर मांगने आये तो उसे बांध दें
पाकुड़ : राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ परिसदन में लोगों से कहा कि बिजली बिल न दें. यदि बिजली बिल कोई मांगने आये तो उसे बांध कर बैठा दें. रविवार को श्री हांसदा क्षेत्र के लोगों से रू-ब-रू हो रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने बिजली संकट के संबंध में उनसे […]
पाकुड़ : राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ परिसदन में लोगों से कहा कि बिजली बिल न दें. यदि बिजली बिल कोई मांगने आये तो उसे बांध कर बैठा दें. रविवार को श्री हांसदा क्षेत्र के लोगों से रू-ब-रू हो रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने बिजली संकट के संबंध में उनसे शिकायत की थी.
सांसद ने कहा कि बिजली संकट को लेकर संसद और संसद के बाहर भी आवाज उठायी गयी है. अब एक ही उपाय है कि आप बिजली बिल नहीं दें. उन्होंने सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि आप बिजली उपलब्ध करा नहीं रहे हैं. दूसरी ओर बिजली का बिल आपको समय पर चाहिए. सांसद ने कहा कि एक घंटा बिजली देने से अच्छा है कि बिजली नहीं मिले. बता दें कि पाकुड़ में पिछले करीब एक पखवारे से बिजली की स्थिति काफी दयनीय है.