चौकीदार बहाली के लिए हुई शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 132 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण
पुलिस लाइन मैदान में चौकीदार बहाली के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त महेश संथालिया ने की.
पाकुड़ नगर. पुलिस लाइन मैदान में चौकीदार बहाली के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त महेश संथालिया ने की. पहले दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 132 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. अधिकारियों एवं कर्मियों ने चौकीदार बहाली के निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा संपन्न करायी. 1332 अभ्यर्थी पहले दिन दक्षता जांच परीक्षा में शामिल हुए. अधिकारियों ने बताया कि 26 सितंबर तक चार बैच में परीक्षा होगी. इससे पूर्व 15 सितंबर को चौकीदार बहाली के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित हुई. मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है