डंपर की चपेट में आने से दो की मौत
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के पाकुड़ मालपहाड़ी मुख्य सड़क पर कब्रिस्तान के निकट सोमवार को अपराह्न् एक बजे एक डंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. हाबुल शेख (34) व रफिकूल शेख (30) हरिणडांगा बाजार से समान की खरीदारी कर टीवीएस मोटर साइकिल से भवानीपुर गांव जा रहे थे कि […]
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के पाकुड़ मालपहाड़ी मुख्य सड़क पर कब्रिस्तान के निकट सोमवार को अपराह्न् एक बजे एक डंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी.
हाबुल शेख (34) व रफिकूल शेख (30) हरिणडांगा बाजार से समान की खरीदारी कर टीवीएस मोटर साइकिल से भवानीपुर गांव जा रहे थे कि कब्रिस्तान के निकट डंपर (जेएच16ए-6814) ने धक्का मार दिया.
धक्का लगने से रफिकुल शेख की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि हाबूल शेख अस्पताल ले जाने दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल अपने गाड़ी से ले जाया गया.
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त डंपर को जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद डंपर चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है. मृतक रफिकुल शेख भवानीपुर व हाबूल शेख पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उदित नगर गांव का निवासी है. उक्त घटना को लेकर भवानीपुर गांव निवासी असराफुल शेख के लिखित शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है.