भीख नहीं अधिकार चाहिये

11 सूत्री मांगों को लेकर अनुबंधकर्मियों ने दिया धरना, कहा पाकुड़ : 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने किया. धरना पर बैठे अनुबंध कर्मी सेवा स्थायी करने, समान कार्य समान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 5:42 AM

11 सूत्री मांगों को लेकर अनुबंधकर्मियों ने दिया धरना, कहा

पाकुड़ : 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने किया.

धरना पर बैठे अनुबंध कर्मी सेवा स्थायी करने, समान कार्य समान वेतन की नीति लागू करने, सरकार द्वारा की जा रही वादा खिलाफी पर रोक लगाने जैसे आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर अनुबंध पर बहाल एमपीडब्ल्यू, डीपीएम, बीपीएम, एएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखापाल आदि ने हिस्सा लिया.

धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष राजकिशोर ने कहा सरकार एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. हम भीख नहीं अधिकार मांग रहे हैं. मौके पर तुहिन बनर्जी ने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है. नियमित एवं अनुबंध पर बहाल कर्मियों द्वारा एक ही तरह के कार्य किये जा रहे हैं.

परंतु वेतनमान में समानता नहीं है. उन्होंने मौजूद कर्मियों से एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए आंदोलन करने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय यादव, ओमप्रकाश पांडेय, भास्कर सरकार, हाबिल टुडू, मंजुलता हेंब्रम, रामदुलारी हांसदा, सुजीत कुमार, सतीश तिर्की, रविकांत रवि, मृत्युंजय कुमार, राहिल मुमरू, प्रभा केरकेट्टा, प्रीति प्रमोदनी किस्कू, आनंद राज, विनय कुमार मुमरू आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. संघ के अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि आगामी एक अगस्त से सभी अनुबंधकर्मी अपने-अपने कार्यो का बहिष्कार करेंगे तथा चार अगस्त को रांची में आयोजित आंदोलन में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version