एक-एक वोट काफी महत्वपूर्ण होता है

84 वर्षीय अपर बाजार निवासी भागचंद पोद्दार कहते हैं कि इस बार होने वाले चुनाव को लेकर भी काफी उत्साहित हूं. वे कहते हैं कि 1962 से लगातार मतदान कर रहा हूं. मतदान के दिन एक अलग उत्साह रहता है. कहते हैं कि हर किसी को मतदान में जरूर शामिल होना चाहिए. वोट करने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 9:42 AM
84 वर्षीय अपर बाजार निवासी भागचंद पोद्दार कहते हैं कि इस बार होने वाले चुनाव को लेकर भी काफी उत्साहित हूं. वे कहते हैं कि 1962 से लगातार मतदान कर रहा हूं. मतदान के दिन एक अलग उत्साह रहता है.
कहते हैं कि हर किसी को मतदान में जरूर शामिल होना चाहिए. वोट करने से ही अच्छे उम्मीदवार का चयन होगा. एक-एक वोट काफी महत्वपूर्ण होता है. पहले और अब के समय में प्रचार-प्रसार में काफी बदलाव आ गया है. जनप्रतिनिधि ही लोगों की समस्याओं को उचित जगह पर रखते हैं और समस्याओं का निदान कराते हैं. वहीं जनप्रतिनिधि का भी दायित्व है कि जनता की समस्याओं के लिए हर समय खड़े रहें और उनकी वाजिब समस्याओं का निदान कराएं. खुद भी वोट करें और दूसरों को भी वोट का महत्व समझाना चाहिए

Next Article

Exit mobile version