पाकुड़ : झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए हेमंत को दें समर्थन : शिबू सोरेन

बरहेट/पाकुड़ : हमने झारखंड राज्य के लिये लड़ाई लड़ी और अब इसके विकास के लिए हमारी सरकार बनाएं. इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन को जीताइये. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के खिजूरखाल गांव स्थित मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री सोरेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 9:22 AM
बरहेट/पाकुड़ : हमने झारखंड राज्य के लिये लड़ाई लड़ी और अब इसके विकास के लिए हमारी सरकार बनाएं. इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन को जीताइये. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के खिजूरखाल गांव स्थित मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री सोरेन ने कहा कि हमने महाजनी प्रथा तथा पुलिस का अत्याचार का विरोध किया तथा ऐसे लोगों को खदेड़ने का काम किया लेकिन अब भाजपा की सरकार झारखंड की भूमि पूंजीपतियों के हाथ में देने का काम कर रही है.
इधर, राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार ने पशु हाटों को बंद कर गरीबों को संकट में डाल दिया है. 14 हजार विद्यालयों को बंद कर यहां के गरीब बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर दिया है. सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी कर रहे थे.
वहीं शिबू सोरेन ने पाकुड़ प्रखंड के सोनाजोड़ी मैदान में चुनावी सभा की. महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी आलमगीर आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं उन्होंने महेशपुर प्रखंड के भिलाई बरमसिया गांव में भी झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी के पक्ष में चुनावी सभा किया. कहा कि झारखंड आदिवासियों के नाम पर ही अलग राज्य बना था.

Next Article

Exit mobile version