स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी
पाकुड़ : झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. दो दिनो से अनुबंध स्वास्थ कर्मियों द्वारा अपनी सेवा स्थायी करने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, मानदेय में बढ़ोतरी करने, सरकारी कर्मियों की तरह अनुबंध कर्मियों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर […]
पाकुड़ : झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. दो दिनो से अनुबंध स्वास्थ कर्मियों द्वारा अपनी सेवा स्थायी करने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, मानदेय में बढ़ोतरी करने, सरकारी कर्मियों की तरह अनुबंध कर्मियों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को हो रही है. साथ ही साथ मलेरिया मरीजों का रक्त जांच, नियमित टीकाकरण, वैक्टरजनित बीमारियों की रोकथाम, दैनिक कार्य सहित रिपोर्टिग का कार्य भी प्रभावित हुआ है. हड़ताल के कारण पूरी तरह एएनएम पर निर्भर जिले के 121 स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद हो गये हैं. जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ रहा है.