अधिकारों के लिए हों एकजुट

छह सूत्री मांगों को लेकर पंस ने की एक दिवसीय भूख हड ताल पाकुड : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले जिले के पंचायत सचिवों ने बुधवार को समाहरणालय के निकट एक दिवसीय भूख हड ताल की. भूख हडताल का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री शंकर लाल साह ने किया. इस दौरान पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 3:14 AM

छह सूत्री मांगों को लेकर पंस ने की एक दिवसीय भूख हड ताल

पाकुड : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले जिले के पंचायत सचिवों ने बुधवार को समाहरणालय के निकट एक दिवसीय भूख हड ताल की. भूख हडताल का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री शंकर लाल साह ने किया.

इस दौरान पंचायत सचिव पद सौपान के आधार पर एसीपी का लाभ देने, प्रत्येक पंचायतों में पंचायत सचिवों की नियुक्ति करने, लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने से संबंधित नारे लगा रहे थे. हड ताल के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा.

संघ के जिला मंत्री श्री साह ने कहा कि सरकार हमारे साथ वादा खिलाफी कर रही है. पंचायत सचिवों के जायज मांगों को पूरा करने में भी सरकार के स्तर से आनाकानी की जा रही है. जिसका परिणाम आने वाले दिनों में सरकार को ही भुगतना पडेगा.

उन्होंने संघ के प्रतिनिधियों से अपने जायज मांगों को लेकर एक जुट रहने की भी अपील की. मौके पर हरीसाधन प्रमाणिक, कालीचरण साहा, प्रमोद मिश्र, मिकाईल टुडू, मुंशी मुमरू, कमरूल जमाल, नाजीर मुमरू, पशुपति पाल, नुर मोहम्मद, मुख्तार विश्वास थे.

Next Article

Exit mobile version