मुखिया पर लगाया मनमानी का आरोप
पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है. वार्ड सदस्य मो. बादशाह शेख, बहिदा बीबी, उनेतन बीबी, साजेनूर बीबी, उपासी मेहरा, इस्माइल शेख, हाजीरा बीबी, निजामुद्वीन शेख आदि ने बीडीओ को दिये अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है.
वार्ड सदस्य मो. बादशाह शेख, बहिदा बीबी, उनेतन बीबी, साजेनूर बीबी, उपासी मेहरा, इस्माइल शेख, हाजीरा बीबी, निजामुद्वीन शेख आदि ने बीडीओ को दिये अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि पंचायत के मुखिया गुलाम रसूल एवं पंचायत सचिव अनिल सोरेन द्वारा मनमाने तरीके से ग्रामसभा कराकर योजनाओं का चयन किया गया. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन आदि का ग्रामसभा कराकर सत्यापन किया जाना था.
शिकायत के मुताबिक वार्ड संख्या 2 में कादीर शेख के घर से साकिम मोमीन के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी परंतु आज तक उसका प्राक्कलन तैयार नहीं किया गया.वार्ड सदस्यों ने बिना ग्रामसभा कराये लाभुक का चयन करने और योजनाओं में काम चालू करने का आरोप मुखिया एवं पंचायत सचिव पर लगाया है.