सभी सीटों पर है तैयारी

पाकुड़ : कार्यकर्ताओं में फैले भ्रम को दूर करने एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण से अपनी जमीनी हकीकत को जानने के लिए संताल परगना प्रमंडल का दौरा किया जा रहा है. कांग्रेस राज्य के सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रदेश में गंठबंधन हमारी मजबूरी नहीं है. ये बातें बुधवार को परिसदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 5:40 AM

पाकुड़ : कार्यकर्ताओं में फैले भ्रम को दूर करने एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण से अपनी जमीनी हकीकत को जानने के लिए संताल परगना प्रमंडल का दौरा किया जा रहा है. कांग्रेस राज्य के सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रदेश में गंठबंधन हमारी मजबूरी नहीं है. ये बातें बुधवार को परिसदन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही.

उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी.

श्री भगत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बनी स्क्रीनिंग कमेटी ने राज्य के सभी 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है.

हालांकि श्री भगत ने यह भी कहा कि पूर्व के चुनाव परिणामों के आधार पर राज्य के 45 सीटों पर कांग्रेेस का दावा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में दुमका विधानसभा में झामुमो को दूसरे दल के प्रत्याशियों से कम वोट मिले थे.

बड़े भाई की भूमिका में रहेगी.

उन्होंने कहा कि किसी पार्टी विशेष को रोकने के लिए हमने गंठबंधन नहीं किया है. यह पूछने पर कि यदि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बिना गंठबंधन के चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस की स्थिति क्या होगी, श्री भगत ने कहा कि सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस उभरेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की. श्री भगत के साथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आलोक दुबे, मणिशंकर, प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोदनी हेंब्रम, पूर्व प्रवक्ता कृष्णानंद झा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version