सड़क निर्माण कार्य में विवाद, दो गुटों में बमबाजी
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर कब्रिस्तान के निकट बन रही पीसीसी सड़क में हुए विवाद को लेकर लेकर दो गुटों में मारपीट व बमबाजी हुई. इसमें एनामुल, युसुफ अख्तर, मोजीबुल शेख व मोमीन शेख जख्मी हो गया. एनामुल के लिखित बयान पर थाने में कांड संख्या 136/13 के तहत साकीम शेख, जियाउल रहमान, […]
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर कब्रिस्तान के निकट बन रही पीसीसी सड़क में हुए विवाद को लेकर लेकर दो गुटों में मारपीट व बमबाजी हुई. इसमें एनामुल, युसुफ अख्तर, मोजीबुल शेख व मोमीन शेख जख्मी हो गया.
एनामुल के लिखित बयान पर थाने में कांड संख्या 136/13 के तहत साकीम शेख, जियाउल रहमान, हबीबुल शेख, मोदीन शेख, गफार शेख, असमाउल शेख जमीनदार शेख को नामजद आरोपित बनाया है. वहीं दूसरी पक्ष के मोजीबुल शेख के लिखित बयान पर कांड संख्या 137/13 दर्ज कर बासीफ शेख, ऐना शेख, जहांगीर शेख, नाकीर शेख, आखिर शेख को आरोपित बनाया गया है. घटना रविवार को दिन के 1.30 बजे की बतायी जाती है.
थाना प्रभारी रामविशुन पासवान ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर दोनों ओर से मारपीट व बमबाजी हुई है.