झामुमो की प्रखंड कमेटी गठित
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के करीयोडीह पंचायत भवन में रविवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक हुई. इसमें हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. लिट्टीपाड़ा का प्रखंड अध्यक्ष गिरीश सोरेन, सचिव निर्मल मंडल, हिरणपुर का प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, सचिव सज्जद अंसारी चुने गये. मौके पर जिला सचिव समद अली, अजीजुल इस्लाम, दुर्गा […]
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के करीयोडीह पंचायत भवन में रविवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक हुई. इसमें हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया.
लिट्टीपाड़ा का प्रखंड अध्यक्ष गिरीश सोरेन, सचिव निर्मल मंडल, हिरणपुर का प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, सचिव सज्जद अंसारी चुने गये. मौके पर जिला सचिव समद अली, अजीजुल इस्लाम, दुर्गा मरांडी, मिकाइल फिरदौस, महावीर भगत मौजूद थे.