ओके :::::: अनाज व केरोसन मुहैया कराने की मांग
पाकुड़ . सदर प्रखंड के नवीनगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीओ से निर्धारित मात्रा में अनाज व केरोसिन मुहैया कराने की मांग की है. एसडीओ को दिये अपने मांग पत्र में ग्रामीण पंचलाल यादव, शंकर रविदास, मृत्युंजय साहा, शिशिर रविदास आदि ने उल्लेख किया कि नवीनगर के राशन डीलर अन्नपूर्णा देवी द्वारा कार्डधारियों को […]
पाकुड़ . सदर प्रखंड के नवीनगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीओ से निर्धारित मात्रा में अनाज व केरोसिन मुहैया कराने की मांग की है. एसडीओ को दिये अपने मांग पत्र में ग्रामीण पंचलाल यादव, शंकर रविदास, मृत्युंजय साहा, शिशिर रविदास आदि ने उल्लेख किया कि नवीनगर के राशन डीलर अन्नपूर्णा देवी द्वारा कार्डधारियों को 30 किलो चावल तथा तीन लीटर केरोसिन दिया जा रहा है. शिकायत के माध्यम से ग्रामीणों ने एसडीओ से डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने तथा निर्धारित केरोसिन व अनाज मुहैया कराने की मांग की है.