इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट पर पाकुड़ राज प्लस टू का कब्जा
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया. पाकुड़ राज प्लस टू व चांचकी स्कूल टीम के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीत कर पाकुड़ राज प्लस टू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट गवां कर 205 रन […]
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया. पाकुड़ राज प्लस टू व चांचकी स्कूल टीम के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीत कर पाकुड़ राज प्लस टू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट गवां कर 205 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए चांचकी स्कूल की टीम उतरी और 11.4 ओवर में 62 रन पर ही सिमट गयी. फाइनल मैच में 143 रनों से पाकुड़ राज प्लस टू ने जीत हासिल की. फाइनल मैच का उद्घाटन मानस चक्रवर्ती ने किया. विजेता एवं उपविजेता टीम को बॉबी सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष एवं मानस चक्रवर्ती ने पुरस्कार वितरण किया गया. मैन ऑफ द मैच राजेश राज एवं मैन ऑफ द सीरिज गौरव घोष रहे. अंपायर की भूमिका मितेश तिर्थानी एवं प्रभात राज थे. फाइनल मैच को सफल बनाने में गौरव चौधरी, अमरजीत कुमार त्रिवेदी, आशुतोष यादव, रॉकी आजाद मरांडी, विवेक यादव आदि थे……..फोटो संख्या 10- फाइनल मैच का उद्घाटन करते मानस चक्रवर्ती.फोटो संख्या 15- विजेता टीम को कप देते बॉबी सिंह.