ओके….फिरौती के लिए अपहरण
फरक्का. लालगोला बाजार से कार चालक सोहेल शेख का अपहरण फिरौती के लिए कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरणकर्ताओं द्वारा दस लाख रुपये फिरौती की भी मांग की गयी है. उक्त घटना को लेकर कार चालक सोहेल शेख के पिता सहिबुर शेख के लिखित शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कराया […]
फरक्का. लालगोला बाजार से कार चालक सोहेल शेख का अपहरण फिरौती के लिए कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरणकर्ताओं द्वारा दस लाख रुपये फिरौती की भी मांग की गयी है. उक्त घटना को लेकर कार चालक सोहेल शेख के पिता सहिबुर शेख के लिखित शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कराया है.