पुलिस ने किया 2.40 लाख जब्त
महेशपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्ता टीम ने महेशपुर प्रखंड के देवीनगर मोड़ के निकट तलाशी के दौरान दो लाख 40 हजार रुपया रविवार को जब्त किया. जेन कार (जेएचएच 10एन -9369) की तलाशी देवीनगर मोड़ के निकट उड़नदस्ता टीम में शामिल दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनुज कुमार बांडू ने की. तलाशी के दौरान दो […]
महेशपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्ता टीम ने महेशपुर प्रखंड के देवीनगर मोड़ के निकट तलाशी के दौरान दो लाख 40 हजार रुपया रविवार को जब्त किया. जेन कार (जेएचएच 10एन -9369) की तलाशी देवीनगर मोड़ के निकट उड़नदस्ता टीम में शामिल दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनुज कुमार बांडू ने की. तलाशी के दौरान दो लाख 40 हजार रुपया पाये गये, जिसे जब्त कर लिया गया. वाहन में सवार रवींद्र शर्मा ने बताया कि वे व्यक्तिगत पैसा लेकर मधुपुर से पश्चिम बंगाल उमरपुर जा रहे थे.