एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की कोर कमेटी गठित
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बागीचा में सोमवार को झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ पाकुड़ शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने की. इसमें अनुबंध कर्मियों की समस्याओं के निदान सहित एमपीडब्ल्यू के सेवा विस्तार में सरकार एवं विभाग द्वारा बरती जा रही उदासीनता पर क्षोभ व्यक्त किया गया. […]
प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बागीचा में सोमवार को झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ पाकुड़ शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने की. इसमें अनुबंध कर्मियों की समस्याओं के निदान सहित एमपीडब्ल्यू के सेवा विस्तार में सरकार एवं विभाग द्वारा बरती जा रही उदासीनता पर क्षोभ व्यक्त किया गया. वहीं मांगों को लेकर संघ ने न्यायालय की शरण लेने का निर्णय लिया. इसके अलावा संघ की कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रशांत कुमार, संजीत कुमार दास, मृत्यंुजय साहा, रविकांत रवि, हाबील टुडू, मो फखुरूद्दीन अहमद, सोएलेन मुर्मू, विजय गोंड, संजय यादव हैं. वहीं भास्कर सरकार को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. ………फोटो संख्या 16- बैठक में भाग लेते अनुबंध कर्मचारी.