वन बंधु कल्याण योजना को लेकर आइटीडीए निदेशक ने की बैठक

प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 274 गांवों में वन बंधु कल्याण योजना के तहत प्रोस्पेक्टिव प्लान बनाने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समेकित जनजाति विकास अभिकरण निदेशक सुनील कुमार सिंह ने की. इसमें दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रोस्पेक्टिव प्लान बनाने को लेकर चयनित गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 274 गांवों में वन बंधु कल्याण योजना के तहत प्रोस्पेक्टिव प्लान बनाने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समेकित जनजाति विकास अभिकरण निदेशक सुनील कुमार सिंह ने की. इसमें दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रोस्पेक्टिव प्लान बनाने को लेकर चयनित गांवों का स्थल भ्रमण करने एवं आवश्यकतानुसार योजनाओं की सूची बनाकर 15 नवंबर तक समर्पित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आइटीडीए द्वारा पूर्व में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये. मौके पर कनीय व सहायक अभियंता के अलावा एनजीओ प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, रोशन मिश्रा, गोपाल सिंह, अनिरुद्ध ठाकुर आदि थे……फोटो संख्या 10- बैठक करते आईटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह.फोटो संख्या 11 – मौजूद स्वयं सेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधि.

Next Article

Exit mobile version