ओके….ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के डोहरी संताली गांव में ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान मंगलवार को चलाया. अभियान के दौरान गांव में जमा कूड़ा-कचड़ा सहित नाली की भी सफाई की गयी. अभियान में सिमलकुंडी, धनमयी हांसदा, नोहा किस्कू, सुहागिनी मुर्मू, मनोज कुमार साह, हाबील बारला, किशोर कुमार आदि सक्रिय दिखे. मौके पर विकास […]
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के डोहरी संताली गांव में ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान मंगलवार को चलाया. अभियान के दौरान गांव में जमा कूड़ा-कचड़ा सहित नाली की भी सफाई की गयी. अभियान में सिमलकुंडी, धनमयी हांसदा, नोहा किस्कू, सुहागिनी मुर्मू, मनोज कुमार साह, हाबील बारला, किशोर कुमार आदि सक्रिय दिखे. मौके पर विकास भारती के किशोर कुमार द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों व इसके लाभ पर प्रकाश डाला.