ओके ::::: स्थायी संरचना पर अधिकारी दें ध्यान
रोजगार सेवकों को नवंबर व दिसंबर माह का भुगतान करने का लिया निर्णयफोटो संख्या 6- को-ऑर्डिनेशन की बैठक करते डीसी कृष्ण कुमार दास. फोटो संख्या 7- मौजूद बीडीओ, बीपीओ व अभियंता.संवाददाता, पाकुड़ समाहरणालय स्थित सूचना भवन में डीसी कृष्ण कुमार दास की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें डीडीसी नेसार अहमद, डीआरडीए […]
रोजगार सेवकों को नवंबर व दिसंबर माह का भुगतान करने का लिया निर्णयफोटो संख्या 6- को-ऑर्डिनेशन की बैठक करते डीसी कृष्ण कुमार दास. फोटो संख्या 7- मौजूद बीडीओ, बीपीओ व अभियंता.संवाददाता, पाकुड़ समाहरणालय स्थित सूचना भवन में डीसी कृष्ण कुमार दास की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें डीडीसी नेसार अहमद, डीआरडीए निदेशक गंदूर उरांव, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज के अलावे सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ एवं अभियंताओं ने हिस्सा लिया. अवसर पर प्रखंडवार मनरेगा तहत चल रहे योजनाओं की जानकारी ली गयी. डीसी ने मनरेगा योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीसी ने मौजूद बीडीओ एवं बीपीओ को श्रम बजट के अनुरूप न केवल राशि खर्च करने बल्कि स्थायी संरचना का निर्माण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. पंचायतवार मनरेगा के तहत किये गये खर्च एवं पूर्ण योजनाओं की जानकारी ली गयी. पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा की गयी व राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये. को-ऑर्डिनेशन की बैठक में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने, डीबीटी के माध्यम से मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. कार्य के आधार पर रोजगार सेवकों का नवंबर एवं दिसंबर माह का मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया गया. उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सकिल अहमद ने दी.