-विधानसभा चुनाव के तैयारी जोरों पर- पदाधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण-चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश-अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजरप्रतिनिधि, पाकुड़ समाहरणालय के सूचना भवन में विधानसभा चुनाव भय मुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने को लेकर मंगलवार फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी, वीडियो विभाग टीम एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीडीसी नेसार अहमद, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज द्वारा गठित टीम में शामिल अधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड व एसएसटी टीम को अवैध हथियार, विस्फोटक एवं पैसा का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने को लेकर न हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये. बैठक में मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को दस या उससे उपर की राशि पकड़े जाने पर इसकी सूचना तुरंत आयकर विभाग को देने, जब्त की राशि का पाउती संबंधित व्यक्ति को देने के बारे में भी बताया गया. महिलाओं की तलाशी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति निश्चित रूप से सुनिश्चित करने के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सकिल अहमद, आइटीडीए निदेशक सह कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक गंदूर भगत आदि मौजूद थे. ……………फोटो संख्या 2- प्रशिक्षण देते पदाधिकारी.फोटो संख्या 3- भाग लेते टीम में शामिल अधिकारी.
ओके…..फ्लाइंग स्क्वायड व एसएसटी टीम को दिया गया प्रशिक्षण
-विधानसभा चुनाव के तैयारी जोरों पर- पदाधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण-चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश-अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजरप्रतिनिधि, पाकुड़ समाहरणालय के सूचना भवन में विधानसभा चुनाव भय मुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने को लेकर मंगलवार फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी, वीडियो विभाग टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement