ओके…..एसडीओ ने की आपूर्ति की बैठक
-नवंबर माह के बीपीएल एवं अंत्योदय लाभुकों के अनाज का वितरण का दिया निर्देश.प्रतिनिधि, पाकुड़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने बुधवार को आपूर्ति की समीक्षा बैठक की. इसमें सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, हथालन अभिकर्ता व केरोसिन थोक बिक्रेता ने हिस्सा लिया. साथ ही नवंबर माह के […]
-नवंबर माह के बीपीएल एवं अंत्योदय लाभुकों के अनाज का वितरण का दिया निर्देश.प्रतिनिधि, पाकुड़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने बुधवार को आपूर्ति की समीक्षा बैठक की. इसमें सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, हथालन अभिकर्ता व केरोसिन थोक बिक्रेता ने हिस्सा लिया. साथ ही नवंबर माह के बीपीएल एवं अंत्योदय का अनाज का उठाव कर 17 नवंबर को वितरण करने के निर्देश दिये गये. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अतिरिक्त बीपीएल योजना के लाभुकों के बीच अक्तूबर माह का अनाज 28 नवंबर को वितरित करने के आदेश दिये गये. महेशपुर व पाकुड़ के केरोसिन बिक्रेताओं को बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के साथ ही निर्धारित तिथि 17 नवंबर को तेल का वितरण कराने के आदेश दिये गये. बैठक में मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रत्येक माह के दस तारिक तक अगले माह का बैंक ड्राफ्ट जमा करने के निर्देश दिया गया. बैठक में मौजूद परिवहन अभिकर्ताओं को राशन दुकानों तक खाद्यान्न वितरण के एक दिन पूर्व पहुंचाने का आदेश दिया गया. ……………..फोटो संख्या 18- आपूर्ति की बैठक करते एसडीओ.फोटो संख्या 19- बैठक में भाग लेते एमओ , एजीएम.