ओके ::::::::: रबी सह किसान क्रेडिट कार्ड कार्यशाला का आयोजन

कृषि में तकनीकी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गयावर्मी कपोस्ट और कीटनाशक की दी जानकारी फोटो संख्या 12 – कार्यशाला को संबोधित करते आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह.फोटो संख्या 13 – कार्यशाला में भाग लेते किसान.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कृषि भवन में बुधवार को आत्मा द्वारा एक दिवसीय रबी सह किसान क्रेडिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

कृषि में तकनीकी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गयावर्मी कपोस्ट और कीटनाशक की दी जानकारी फोटो संख्या 12 – कार्यशाला को संबोधित करते आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह.फोटो संख्या 13 – कार्यशाला में भाग लेते किसान.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कृषि भवन में बुधवार को आत्मा द्वारा एक दिवसीय रबी सह किसान क्रेडिट कार्ड जिला कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह ने किया. मौके पर आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उप निदेशक अरविंद कुमार राय ने दी. कार्यशाला के उद्देश्यों पर जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार कालिंदी ने प्रकाश डाला. मौके पर रबी फसलों के उत्पादन में किसान विज्ञान केंद्र की उपयोगिता पर डॉ राजीव कुमार ने अपने विचार रखे. अग्रणी बैंक प्रबंधक शिव शंकर राम ने किसान क्रेडिट कार्ड के निष्पादन में विभाग एवं बैंक की सहभागिता व भूमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. किसान क्रेडिट कार्ड एवं रबी फसल में लैम्पस की भूमिका पर सहायक निबंधक महादेव मुर्मू ने जानकारी दी. मौजूद किसानों को श्रीविधि से गेहूं की खेती का प्रशिक्षण, बरमी कंपोस्ट बनाने का तकनीकी प्रशिक्षण, शत-प्रतिशत बीजोपचार, सब्जी की खेती की तकनीकी एवं कीट व रोग पर नियंत्रण के बारे में भी बताया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों, कृषक मित्रों एवं किसानों को संबोधित करते हुए आइटीडए निदेशक ने कहा कि सरकार रबी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए हर संभव प्रयास व सहयोग कर रही है. जरूरत है जागरूक होकर सरकारी योजनाओं की लाभ उठाने व ऊपज बढ़ाने की. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से किसानों की समस्याओं की जानकारी लेने और समय पर उसका निदान निकालने की भी अपील की.

Next Article

Exit mobile version