निर्दलीय लड़ सकते हैं झामुमो के बागी सुफल मरांडी
प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के रतनपुर हटिया परिसर में पूर्व विधायक सुफल मरांडी के समर्थक एवं झामुमो प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई. बैठक मेंं पूर्व विधायक सुफल मरांडी को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और प्रो स्टीफन मरांडी को प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध […]
प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के रतनपुर हटिया परिसर में पूर्व विधायक सुफल मरांडी के समर्थक एवं झामुमो प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई. बैठक मेंं पूर्व विधायक सुफल मरांडी को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और प्रो स्टीफन मरांडी को प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध किया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने निर्णय लिया कि यदि पूर्व विधायक सुफल मरांडी को किसी दल द्वारा टिकट नहीं दिया गया तो उन्हें बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारा जायेगा. बैठक में झामुमो सुप्रीमो एवं राज्य के मुख्यमंत्री की नीतियों की भी निंदा की गयी. बैठक में बाबुराली मरांडी, लखीराम हांसदा, जसीमुद्दीन शेख, हबीबुर रहमान, एनामुल हक, सनाउल हक, संजय हांसदा, अनारूद्दीन मियां, संतोषिनी मुर्मू, निलसन मुर्मू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.————————————————-फोटो संख्या 21 – बैठक करते सुफल मरांडी के समर्थक. झामुमो से प्रो स्टीफन मरांडी को टिकट दिये जाने का किया विरोध.