खेलकूद स्पर्धा में 180 बालक-बालिकाओं ने लिया भाग

सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत अंतर्गत फुटबॉल मैदान में रविवार को एकल अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:37 PM

पाकुड़. सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत अंतर्गत फुटबॉल मैदान में रविवार को एकल अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ एकल अभियान के सुजय कुमार भगत व शर्मिला रजक ने संयुक्त रूप किया. खेलकूद प्रतियोगिता में 180 बालक बालिकाओं ने भाग लिया. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद व कब्बडी प्रतियोगिता हुई. खिलाड़ियों को खेल के महत्व से अवगत कराया गया. बताया गया कि शरीर को स्वस्थ रखने के शारीरिक व्यायाम आवश्यक है. खेलकूद के माध्यम से शारीरिक व्यायाम की पूर्ति की जा सकती है. बताया कि एकल अभियान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version