मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

फोटो संख्या 14- प्रशिक्षण लेते मतदान कर्मी.प्रतिनिधि, पाकुड़विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल में शामिल कर्मियों को शुक्रवार को पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने इन कर्मियों को इवीएम मशीन का संचालन, मशीन सील करने, मॉकपॉल कराने, मतदान के दौरान उपयोग मे आने वाले प्रपत्रों को सही तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

फोटो संख्या 14- प्रशिक्षण लेते मतदान कर्मी.प्रतिनिधि, पाकुड़विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल में शामिल कर्मियों को शुक्रवार को पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने इन कर्मियों को इवीएम मशीन का संचालन, मशीन सील करने, मॉकपॉल कराने, मतदान के दौरान उपयोग मे आने वाले प्रपत्रों को सही तरीके से भरने आदि की जानकारी दी गयी. —————–फोटो संख्या 3- बंद पड़ी एसबीआइ की मुख्यशाखा. बैंक शाखा बंद रहने से खाताधारी हुए परेशान.पाकुड़ . विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाएं बंद रही. बैंकों में पदस्थापित कर्मियों एवं अधिकारियों के प्रशिक्षण में भाग लेने की वजह से दिनभर बैंक का कामकाज प्रभावित हुआ. ग्राहक पैसे की जमा एवं निकासी के लिए बैंक की शाखा पहुंचे, लेकिन ताला लटका रहने के कारण बैरंग वापस लौट गये. प्रशिक्षण की वजह से एसबीआइ, पीएनबी, ग्रामीण वनांचल बैंक आदि व्यावसायिक बैंकों की शाखाएं बंद रही.

Next Article

Exit mobile version